बांदा में माता-पिता के झगड़े से परेशान पांच बेटियां घर से महाराष्ट्र भागीं, मां ने कर ली आत्महत्या
In Banda, five daughters, troubled by their parents' quarrel, fled from home to Maharashtra, mother committed suicide
बांदा/उत्तर प्रदेश। बांदा जनपद बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव में पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े से आहत होकर शनिवार को पांच बेटियां घर से चली गईं। ये जानकारी उसकी मां गुड़िया देवी पता चली तो, उसने खेत में जाकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद बांदा पुलिस ने पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की सहायता से पांच बेटियों कोमल, काजल, पूजा, विक्षा और छोटी को महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन में बरामद कर लिया है।
शनिवार को महिला की लाश खेतों में मिलने पर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और पति रामराज मौर्य ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटियों के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, रेलवे स्टेशन, नदियों, खेतों और नालों में खोजबीन की गई।
लगातार कोशिशों के बाद रविवार, 15 जून को पांचों बच्चियां महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित मिल गईं। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उन्हें बरामद किया गया। बांदा की बबेरू कोतवाली पुलिस की टीम बच्चियों को वापस लाने के लिए रवाना हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति रामराज मौर्य दो दिन पहले 13 जून को ही सूरत से मजदूरी करके घर लौटा था। उसी दिन से पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ, जो इस दुखद घटना में बदल गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। महिला की आत्महत्या के बाद बच्चियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए गए और आखिरकार सफलता भी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।