गोरखपुर में राजू दास का पुतला फूंक रहे थे सपाई, पुलिस ने दर्ज किया अश्‍लीलता का केस

SP workers were burning the effigy of Raju Das in Gorakhpur, police filed a case of obscenity

गोरखपुर/उत्तर प्रदेश। गोरखपुर में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का पुतला फूंकने और अश्लील हरकत करने के आरोप में कैंट थाना पुलिस में 13 सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इनकी हरकत ऐसी थी जिसकी वजह से सार्वजनिक तौर पर आने जाने वाले अन्य लोगों को भी शर्मसार होना पड़ा।मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब शास्त्री चौक पर अयोध्या के संत राजू दास के पुतले पर सपा नेता पेशाब करने लगे। इससे जहां ट्रैफिक जाम हुआ वहीं आम जनमानस को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इस वजह से आक्रोश भी फैल गया। लोगों ने इसे एक बेहूदगी भरा कृत्य बताया।
मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव पर राजू दास टिप्पणी के विरोध में शास्त्री चौक पर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक। इस दौरान उन्होंने पुतले पर पेशाब भी किया। यह बात यातायात ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने नोटिस की। कुछ मीडियाकर्मियों ने भी इसका विरोध किया। इस कृत्‍य का वीडियो वायरल होते ही आक्रोश फैल गया। लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं।
कलेक्टर चौकी प्रभारी रामानुज सिंह यादव की तहरीर के अनुसार 13 सपाईयों के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद 5 से अधिक व्यक्तियों के सार्वजनिक स्थान पर जमा होने, चौराहे पर अश्लीलता करते हुए पुतले पर पेशाब करने और राजू दास के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इस बारे में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिन 13 सपाईयों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं: मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, रोहित सिंह ,अरविंद यादव मोहम्मद आजाद, असीम जमाल, प्रदुमन साहनी, जनीश यादव, शिवकुमार, सत्यम गोस्वामी, दुर्ग विजय मौर्य, सचिन साहनी और बुद्धि सागर मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button