कड़ाके की ठंड के चलते गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने दिया आदेश
Due to severe cold, schools will remain closed in Ghaziabad till January 18, DM gave orders
गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में सर्दी के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सभी स्कूलों काे आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का पालन नहीं होने पर स्कूल कार्रवाई के दायरे में आएंगे। सर्दी के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी सर्दी कम नहीं हुई। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की तिथि बढ़ा दी है।
यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई, आइसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। वहीं आदेश के बाद भी कुछ स्कूल खोले जाते हैं। यदि कोई स्कूल खोला जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी जिले में कुछ निजी स्कूल खुल रहे हैं। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। आदेश के बाद विभाग द्वारा निगरानी नहीं की जाती है। जिस वजह से यह आदेश केवल कागजी बनकर रह जाता है। अभिभावक काफी समय मांग कर रहे हैं कि जो स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।