यूपी में इंस्पेक्टर का गजब कारनामा, फरार माफिया हाजी इकबाल की प्रॉपर्टी करा लीअपनी बीवी के नाम

Amazing feat of an inspector in UP, got the property of absconding mafia Haji Iqbal transferred in his wife's name

सहारनपुर/उत्तर प्रदेश। सहारनपुर में एक इंस्पेक्टर ने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए बड़ा फर्जीवाड़ा किया। उसने फरार चल रहे पूर्व एमएलसी की 49 बीघा जमीन को अपनी पत्नी के नाम पर करा लिया। यह मामला सामने आने पर डीआईजी अजय साहनी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कुछ और पुलिसवालों के शामिल होने की जांच चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर नरेश कुमार साल 2022 से 2023 के बीच मिर्जापुर थाने के प्रभारी रहे थे। मुख्यमंत्री योगी से इस बारे में शिकायत की गई थी कि इंस्पेक्टर नरेश ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए हाजी इकबाल की बेनामी संपत्तियों में से 49.6 बीघा जमीन अपनी पत्नी राजरानी के नाम पर करा ली। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 94 लाख रुपये आंकी गई है।
डीआईजी ने बताया कि इसके लिए किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली गई। सितंबर 2023 में आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर ने पद का दुरुपयोग किया है। जांच के बाद अक्टूबर 2024 को इंस्पेक्टर के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ। अब इंस्पेक्टर को पुलिस सर्विस से सस्पेंड कर दिया गया है।
यह संपत्ति कारोबारी और माफिया हाजी इकबाल की है। पूर्व एमएलसी इकबाल ने बसपा और सपा सरकार में रसूख का इस्तेमाल करते हुए अरबों रुपये की प्रॉपर्टी कर ली थी। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद उसके खिलाफ जांच शुरू हुई और ईडी ने 4400 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। अभी वह फरार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button