सूफी गायिका समरजीत रंधावा के साथ गुना में धोखाधड़ी, स्कॉर्पियो में डीजल की जगह डाल दिया पानी

गुना/मध्यप्रदेश। मुम्बई की सूफी गायिका समरजीत रंधावा के साथ मध्यप्रदेश के गुना में धोखाधड़ी हो गई। गुना पुलिस ने सूफी गायिका की शिकायत पर चांचौड़ा में स्थित पेट्रोल पंप के संचालक पर धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, सूफी गायिका समरजीत रंधावा अपनी मां और बेटी के साथ मुम्बई से कानपुर जा रही थीं। इसी बीच गुना जिले की सीमा पर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में फ्यूल रिर्जव हो गया। उन्होनें गुना जिले के चाचौड़ा में स्थित खटकिया गांव के पास राधेश्याम फिलिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी में डीजल डलवाया। उनका कहना है कि जब वह रात 11 बजे फिलिंग स्टेशन पहुंची तो 2 व्यक्ति तखत पर सो रहे थे। मैंने उनसे कहा कि 4100 रुपए का डीजल डाल दो। लेकिन वह नशे में धुत थे, तो उन्होंने 4772 रुपए की डीजल डाल दी। कुछ कहासुनी करने के बाद मैं पैसे देकर कानपुर के लिए निकल गई। लेकिन 500 मीटर आगे जाने के बाद सुनसान रास्ते में मेरी गाड़ी अचानक बंद हो गई।
गाड़ी बंद होने के बाद मैनें महिंद्रा के इंजीनियर को कॉल किया, तो उसने कहा कि किसी सेफ जगह पर जाइए और 112 नंबर डायल करिए। हमने पुलिस को सूचना दी, तो तत्काल पुलिस पहुंची। हम फिलिंग स्टेशन पहुंचे। वहां हमने पुलिस के सामने ही गाड़ी से एक बाल्टी में डीजल निकलवाया तो उसमें डीजल की जगह पानी निकाला। पूरा 99 प्रतिशत पानी था। इसकी शिकायत पंप मालिक से की तो उन्होंने बारिश का पानी चले जाने की बात कहकर टाल दिया। जब मामला बढ़ा तो पेट्रोल पंप मैनेजर ने खर्चा देने की बात कही, लेकिन पंप मैनेजर बाद में खर्चा देने से मुकर गया और वहां से भाग गया।
रंधावा ने कहा कि थाने में मेंटल हैरेसमेंट झेलना पड़ा। हम बहुत परेशान हुए। सेटलमेंट का दबाव डाला गया। डिजरिस्पेक्ट की गई। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक संतोष मीणा ने माफी मांगते हुए स्वीकारा कि बरसात का पानी चला गया हो गया। मेरा कहना है कि इंडियन ऑयल में ऐसी गलतियां होने लगेगी तो कैसे सर्वाइव करेंगे।
गाड़ी के कई पार्ट्स खराब
समरजीत रंधावा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पंप मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गायिका समरजीत रंधावा ने बताया किय गाड़ी के डीजल टैंक में पानी चले जाने का कारण उनकी गाड़ी के कई पार्ट्स खराब हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ा। उन्होंने गाड़ी को गुना के महिंद्रा शोरूम पर ले जाकर ठीक करवाया।
पेट्रोल पंप को किया गया सील
रंधावा के साथ धोखाधड़ी करने वाले राधा कृष्णन इंडियन फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल को सील कर दिया गया है। इस दौरान प्रशासन ने डीजल टैंक के नमूने भी लिए और पंप को सील करते हुए 7509 लीटर डीजल जब्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button