मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा
मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश। कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यूपी एटीएस तैनात कर दी गई है। एटीएस के कमांडोज को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने कमांडोज को हालात की संवेदनशीलता बताते हुए सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहने के लिए ब्रीफ किया। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। साथ ही शासन स्तर से भी यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी गंभीरता बरती जा रही है। इसी उद्देश्य से मुजफ्फरनगर में एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) की टीम भी भेजी गई है।
शनिवार की सुबह लखनऊ से पहुंची एटीएस की टीम ने मुजफ्फरनगर में शिवचौक पर डेरा डाला। यहां एसएसपी अभिषेक सिंह ने टीम में शामिल जवानों को कांवड़ यात्रा रूट के संबंध में जानकारी दी और पूरी मुस्तैदी से निगरानी का निर्देश दिया। बता दें कि हरिद्वार से प्रतिदिन लाखों कांवड़ियां श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर में इनकी सबसे ज्यदा भीड़ रहती है, क्योंकि यहां शिव चौक मंदिर की परिक्रमा करते हुए शिव भक्त हरियाणा राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ ही राजस्थान और दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़ लिए भी निकलते हैं। जनपद में कांवड़ यात्रा का पूरा रूट लगभग 240 किलोमीटर का है। यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने दो हजार से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी लगाए हैं। प्रत्येक दो किलोमीटर की दूरी पर पुलिस की तैनाती की गई है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसी धार्मिक यात्राओं में आमतौर से आतंकी हमले का खतरा बना रहता है। इसके मद्देनजर एटीएस की टीम तैनात की जा रही है। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, 6 कंपनी पीएसी और एक फ्लड यूनिट पहले से ही तैनात की गई है।