गाजियाबाद में क्रेन से खींचकर कार चुरा ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

In Ghaziabad, miscreants stole a car by pulling it with a crane, the incident was captured in CCTV.

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में चोर रेलवे रोड पर खड़ी कार को क्रेन से खींचकर चुराकर ले गए। पीड़ित को कई दिन परेशान करने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। जीटी रोड पर रेलवे रोड के पास आर्यनगर निवासी संजय कुमार पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते हैं। संजय के मुताबिक 31 मार्च की रात उन्होंने अपनी कार शिव मंदिर के पास खड़ी की थी। सुबह उन्हें मौके पर कार नहीं मिली।
उन्होंने काफी तलाश किया तो किसी राहगीर ने बताया कि एक कार देर रात करीब तीन बजे क्रेन खींचकर ले जा रही थी। पीड़ित ने इसके बाद पुलिस के चक्कर लगाने शुरू किए। कई चक्कर लगाने के बाद पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें क्रेन कार ले जाती हुई दिखाई दी है।
पीड़ित का कहना है कि चौधरी मोड़ चौकी पर उन्होंने कई बार संपर्क किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने व्यस्त होने का बहाना बनाकर टरका दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने रविवार को उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया है। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। क्रेन नंबर के आधार पर शीघ्र आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।