आईएसआई के लिए जासूसी करता था गाजियाबाद का रियाजुद्दीन, आतंकियों को भेजता था धार्मिक स्थलों की लोकेशन
गाजियाबाद। पिछले दिनों भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर से गिरफ्तार किए रियाजुद्दीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में रियाजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में बताया गया है कि रियाजुद्दीन आतंकी संगठन आइएसआई के लिए जासूसी करता था। उसका काम भारत के धार्मिक स्थल और सुरक्षा केंद्रों की लोकेशन की व अन्य जानकारी देना था। एटीएस यूपी की जांच अभी जारी है। दूसरी ओर, रियाजुद्दीन के देशद्रोही कार्यकलापों में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद से कस्बा फरीदनगर के लोगों में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि पिछले दिनों एटीएस यूपी ने कस्बा फरीदनगर में दबिश देकर रियाजुद्दीन को पकड़ा था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। जबकि मोबाइल फोन एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया था। दरअसल, रियाजुद्दीन का केनरा बैंक की फरीदनगर शाखा में सेविंग अकाउंट था। इसमें मार्च 2022 से अप्रैल 2023 तक 70 लाख रुपये आए थे। बैंक अकाउंट शक के दायरे में आने के बाद एटीएस यूपी ने रियाजुद्दीन को दबोचा था। शुरुआती पूछताछ में रियाजुद्दीन ने बताया कि उसके खाते का संचालन पश्चिमी चंपारण बिहार के शिकारपुर भेड़ा भरावा निवासी इजहारुल हुसैन नामक व्यक्ति के जरिए किया जाता था। पूछताछ के बाद रियाजु्द्दीन को छोड़ दिया गया था।
22 नवंबर को एटीएस यूपी ने जांच के बाद रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि रियाजुद्दीन आइएसआई के लिए देश में जासूसी कर रहा था। जिसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती थी। पहले से आतंकी संगठनों के काम कर रहे इजहारुल और रियाजुद्दीन की मुलाकात राजस्थान में वेल्डिंग का काम करने के दौरान हुई थी। इसके बाद रियाजुद्दीन आइएसआई से जुड़ गया था। रियाजुद्दीन तीन भाइयों में सबसे छोटा है। पिता अनवार की कस्बे में वेल्डिंग की दुकान है। एक साल पहले परिवार में विवाद होने के कारण वह घर छोड़कर हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बा में चला गया था और वहां खराद का काम करता था।
वहीं रियाजुद्दीन के बारे में पता चलने के बाद से कस्बे के लोग हैरान हैं। नाम न छापने की शर्त पर कस्बा के कई लोगों ने बताया कि रियाजुद्दीन अक्सर गुमसुम रहता था। लेकिन उसके मुंह से कभी भी देश के खिलाफ बात नहीं निकलती थी। उन्हें अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि वह ऐसा काम कर सकता है।