इस्लाम छोड़ भगवान शिव पर चढ़ाया 12 लाख रुपये के सोने का मुकुट, कौन है अमेरिका की ये डॉक्टर

Leaving Islam, offered a gold crown worth Rs 12 lakh to Lord Shiva, who is this American doctor

गाजियाबाद,(उत्तर प्रदेश)। गाजियाबाद के डासना इलाके में स्थित शिव शक्ति धाम के पारदेश्वर महादेव को अमेरिका में रहने वाली चिकित्सक ने करीब 12 लाख रुपए की कीमत का 20 तोले शुद्ध सोने का मुकुट भेंट किया है। इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन करने वाली इस चिकित्सक ने अभी लगभग 1 साल पहले ही सनातन धर्म को स्वीकार किया।मूल रूप से गुजरात की रहने वाली ये चिकित्सक अमेरिका में रहती हैं। पहले वह इस्लाम धर्म को मानती थीं।महिला चिकित्सक ने करीब 12 लाख रुपए की कीमत का 20 तोले का शुद्ध सोने का मुकुट और लाखों रुपए का अन्य श्रंगार भेंट किया।

इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन करने वाली इस चिकित्सक ने करीब एक साल पहले सनातन धर्म को स्वीकार किया है। उन्होंने देवाधिदेव भगवान महादेव शिव को गुरु और जगदम्बा महाकाली डासना वाली को अपनी मां मान लिया।शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि यहां रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ को शुद्ध सोने का मुकुट भेंट किया है।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि इस्लाम छोड़ने के बाद अब वह शिप्रा के नाम से जानी जाती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।