दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी तीव्रता

Earthquake tremors felt in Delhi-NCR, intensity measured at 6.6 on Richter scale

नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रात के 10 से 10:15 के बीच दो बार ये झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब-उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी ये झटके महसूस किए हैं। दिल्ली एनसीआर में मैं आए झटकों की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद बताया जा रहा है। काफी देर तक दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घबराहट से घरों से बाहर निकल आए। 10 सैकेंड तक ये झटके आये थे जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक से डेढ़ मिनट तक ये झटके महसूस किए गए।

इससे पहले 5 जनवरी को भी उत्तर भारत समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सबसे पहले जम्मू कश्मीर में 7:57 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक़्त बताया गया था कि पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। इस्लामाबाद, लाहौर और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।