लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निलंबित, भ्रष्टाचार का लगा आरोप
गाजियाबाद । लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना को शासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि बिना प्रक्रिया पूरी किए उन्होंने 327 लोगों को नौकरी पर रख लिया, इस संबंध में एडीएम प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
लोनी नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग कंपनी से कर्मचारियों की सेवा ली जा रही थी लेकिन अनुबंध खत्म होने पर ईओ ने शासनादेश के विरुद्ध जाकर 327 कर्मचारियों की भर्ती दैनिक वेतन के रूप में कर ली, जबकि शासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। उनको अनुबंध खत्म होने पर भी नया अनुबंध होने तक आउटसोर्सिंग कंपनी से ही कर्मचारियों को लेकर कार्य कराना था, जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इस पर सवाल उठे और कर्मचारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो जांच शुरू की गई, एडीएम प्रशासन ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी। स्थानीय निकाय निदेशालय से तीन अक्टूबर को केके भड़ाना का निलंबन आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक जांच भी शुरू करवा दी है।
इन पदों पर की गई है भर्ती
- पद संख्या
- कंप्यूटर आपरेटर – 19
- टैक्स सहायक – 30
- चपरासी – 9
- चौकीदार – दो
- डिस्पैचर – एक
- कंट्रोल रूम – दो
- सर्वेयर – 8
- पंप चालक – 148
- डोजर मिस्त्री – एक
- स्टोर कीपर – एक
- पंप चौकीदार – 45
- सुरक्षा कर्मी – पांच
- हैंडपंप मिस्त्री – चार
- हैंडपंप मिस्त्री सहायक – नौ
- चालक – चार
- माली – 18
- जलकल वसूली – दो
- इलेक्ट्रीशियन – चार
- इलेक्ट्रीशियन सहायक – 14
- वाहन चालक इलेक्ट्रीशियन – एक