अपहृत युवती को बरामद कर लौट रहे दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत, हेड कांस्टेबल समेत चार घायल
अमरोहा,(उत्तर प्रदेश)।अमरोहा में हाईवे पर ट्रक और ईको कार की भिड़ंत में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत हो गई। जबकि, हेड कांस्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। दरोगा अपने सहयोगी पुलिस कर्मी के साथ अपहृत युवती को बरामद कर दिल्ली जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दरोगा दिल्ली के हरिनगर थाने में तैनात थे। हादसा सोमवार शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भानपुर के सामने हुआ। थाना पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से आ रही ईको कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ईको कार में सवार दिल्ली पुलिस के दरोगा सुभाष चंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, कार का चालक इंतजार और दो महिलाएं घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।