पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मिल रहे मानव अंग बने पहेली
- वारदात को अंजाम देकर पुलिस से बेखौफ होकर अपराधी कर रहे ऐसा दुस्साहस
- सीसीटीवी फुटेज में नजर आई पॉलीथिन में कुछ लेकर पार्क में घुसती एक महिला
- पुलिस को उसी पर शक, अब तक नहीं पता कि शव महिला का या है पुरुष का
दिल्ली ब्यूरो। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित एक खाली मैदान में लगातार कोई लाश के टुकड़े फेंके जा रहा है। इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले तो यह हैरानी वाली बात है कि जहां पर लाश के ये टुकड़े मिल रहे हैं, वह पार्क ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे है। इतना ही नहीं, यहां पार्क की बाउंड्री के पास ही एक पुलिस चौकी भी बनी हुई है। इससे इतना तो साफ है कि लाश के टुकड़े जो कोई यहां पर फेंक रहा है, उसमें पुलिस का खौफ तो बिल्कुल नहीं है। वहीं दूसरा और सबसे ज्यादा हैरान करने वाला ट्विस्ट यह सामने आ रहा है कि अनुमान के मुताबिक लाश के टुकड़े फेंकने वाला अपराधी कोई ‘एक महिला’ भी हो सकती है। क्योंकि यहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज ऐसे पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें एक महिला पार्क के अंदर पॉलिथिन में कुछ लेकर आती दिखाई दे रही है। हालांकि यह बात अलग है कि पुलिस पांच दिन बाद भी यह नहीं पता लगा पाई है कि वह लाश किसी महिला की है या फिर पुरुष की।
रविवार रात से जिस खाली मैदान में लाश के टुकड़े मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, वह पार्क कल्याणपुरी 20-ब्लॉक के ठीक सामने है। हालांकि वह पांडव नगर थाने के अंतर्गत क्षेत्र में आता है। पार्क में जहां से घुसने का रास्ता है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ बना है, वहीं पार्क की दूसरी बाउंड्री ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग से सटी है। जिन जगहों पर लाश के टुकड़े में मिले हैं, उसका दायरा 150-200 मीटर ही होगा। अब तक दो टांगें, एक सिर और हाथ का एक टुकड़ा बरामद हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस अब तक यह नहीं कह पा रही है कि लाश किसी मेल की है या फीमेल की। हालांकि अब पुलिस उस संदिग्ध महिला को जरूर तलाश रही है। दरअसल पुलिस के हाथ जो सीसीसीटी फुटेज लगे हैं, उनके मुताबिक तो एक महिला ही पार्क के अंदर पन्नी में कुछ लेकर घुसती नजर आई है। फिलहाल उस महिला पर ही पुलिस को शक है कि वही लाश के टुकड़े डाल रही है।
इलाके के लोगों में डर, लड़कियों को नहीं जाने दे रहे बाहर
इलाके के पार्क में बार-बार लाश के टुकड़े मिलने से इस पार्क के सामने रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं। स्थानीय महिलाओं का अनुमान है कि लाश किसी लड़की की है। उनका कहना है कि ऐसे में हम अपने घर की बेटियों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। अगर वह बाहर जाती भी हैं तो उनके साथ घर का कोई अन्य सदस्य भी जाता है।