गैंडे के सींग की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, छानबीन जारी
जोरहाट,(असम)। असम में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने जोरहाट जिले के टिटाबोर इलाके में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 1.158 किलोग्राम वजनी गैंडे का सींग बरामद हुए हैं। सूत्रों से ,मिली जानकारी के आधार पर टिटाबोर के उप-मंडल के पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में जोरहाट जिले की एक पुलिस टीम ने रविवार रात एक अभियान शुरू किया था। टिटाबोर के पास तेलियापट्टी इलाके में दो लोगों को तब पकड़ा था, जब वे इस क्षेत्र में राइनो हॉर्न बेच थे। इस पूरे मामले पर जोरहाट जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृणमय गोस्वामी ने कहा कि गैंडे के सींग की बाजार कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।