हेलीकॉप्टरशॉट वाले धोनी अब उड़ाएंगे ड्रोन, ‘गरुड़’ से मिलाया हाथ
हेलीकॉप्टर क्रिकेट शॉट विशेषज्ञ और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब ड्रोन-एस-ए-सर्विस (डीएएएस) प्लेयर गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश शॉट लिया है। धोनी गरुड़ एयरोस्पेस में दोहरी भूमिका एक शेयरधारक के रूप में और एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में निभाएंगे। इसके अलावा गरुड़ एयरोस्पेस एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर में शामिल होने वाला पहला ड्रोन स्टार्ट-अप है।
धोनी द्वारा गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट सौदों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। 26 शहरों में संचालित 300 ड्रोन और 500 पायलटों से लैस, गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन-निर्माण सुविधाओं को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
ड्रोन कंपनी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में धोनी के हवाले से कहा गया, ‘मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले अद्वितीय ड्रोन समाधानों के साथ उनकी विकास कहानी को देखने के लिए उत्सुक हूं।’