पाकिस्तान में आसमान छू रहे पेट्रोल के दाम तो गधा गाड़ी से दफ्तर जाना चाहता है कर्मचारी, वायरल हो रहा यह मजेदार पत्र
इस्लामाबाद,(एजेंसी)। पाकिस्तान में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में वहां की आवाम का जीना दूभर हो रहा है। शहबाज शरीफ सरकार ने पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल के दामों में भारी इजाफा किया है। जिसकी वजह से आवाम सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हो गया है। इतना ही नहीं कुछ का हाल तो ऐसा है कि वो गधा गाड़ी का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने आसमान छू रहे पेट्रोल के दामों से बचने के लिए एक उम्दा तरकीब निकाली है। जनाब मोटर साइकिल और कार को छोड़कर गधा गाड़ी का इस्तेमाल करके अपने दफ्तर जाना चाहते हैं। इसके लिए बाकायदा उन्होंने पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। ऐसे में इस व्यक्ति का पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गधा गाड़ी के जरिए दफ्तर आने की इजाजत मांगने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण का कर्मचारी है। कर्मचारी का कहना है कि वो किसी अन्य परिवहन का खर्च नहीं वहन कर सकता है। ऐसे में वो उसे गधा गाड़ी से आने की इजाजत दी जाएं।
रायटर्स की पूर्व संवाददाता ने ट्विटर पर पाकिस्तान व्यक्ति के वायरल हो रहे पत्र का साझा किया है। जिसमें पाकिस्तान व्यक्ति गधा गाड़ी का इस्तेमाल करके दफ्तर आने की अनुमति मांगता है। लोगों को इस व्यक्ति की यह तरकीब बहुत ज्यादा पसंद आई है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट हो रहे हैं।