पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित हो खागा का प्राचीन पक्का तालाब : प्रवीण पाण्डेय

खागा,(फतेहपुर)। बुंदेलखंड में में पर्यावरण व जल संरक्षण और बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने मांग की है की खागा के प्राचीन पक्का तालाब के साफ-सफाई के बाद यहां के जल को प्रदूषण मुक्त करते हुए पार्क व नौका विहार को विकसित करते हुए पिकनिक स्पाट बनाया जाए। नगर पंचायत खागा के ह्रदय में मौजूद तालाब गंदगी और अतिक्रमण के कारण बदहाल अवस्था में पहुंच चुका है। इसे बचाने के लिए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति कई वर्षों से प्रयासरत है। समिति ने मांग की पक्का तालाब का जल्द के अतिक्रमण मुक्त ,साफ सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। समिति ने मांग की राजस्व विभाग के मदद से तालाब की नपाई के बाद इसके चारों ओर सेफ्टी वाल बनाई जाएl जिसके अंदर इंटरलाकिग टाइल्स से टहलने के फुटपाथ बनया जाय l चारों ओर पौधरोपण कर तालाब की सफाई के बाद यहां जल शोधन प्लांट लगाकर पानी को स्वच्छ बनाया जाए। इसमें आम जनता के लिए नौका विहार की व्यवस्था की करते हुए इसे पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button