बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलने के प्रस्ताव से बुंदेले नाराज
खागा,(फतेहपुर)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के नाम बदलने के मामला का विरोध तेज हो गया है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने प्रधानमंत्री सहित गृहमंत्री, रेलमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख और ट्वीट कर विरोध जताते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम यथावत रहने की मांग उठाई है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड की सांसद संध्या राय ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस रखने की मांग रेल मंत्रालय से की है। कहा कि उनके इस निर्णय का समूचे बुंदेलखंड में विरोध हो रहा है। उनका कहना है कि एक ओर सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात बुंदेलों को देने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर सांसद भिंड के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने की मांग की जा रही है जो बुंदेलों के साथ धोखा है। सांसद पांच दशक से बुंदेलखंड के नाम से चर्चित ट्रेन के नाम बदलवाना चाह रही है जो ग्वालियर से चलकर वाराणसी तक चलने वाली इकलौती ट्रेन है। सांसद अगर भोपाल से खजुराहों तक नई ट्रेन की मांग करती तो बुंदेलों का समर्थन मिलता। इस ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि बुंदेलखंड के सभी सांसद, विधायकों से रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों से इस प्रस्ताव का विरोध करने की अपील की जाएगी।