उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में महिला पुलिसकर्मियों लूटपाट कर रहे बदमाशों का डटकर किया सामना, सूझबूझ से पकड़े लूटेरे

दिल्ली ब्यूरो। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बदमाश एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर लूटपाट करने लगे। सादे कपड़ों में ड्यूटी पर तैनात दो महिला सिपाहियों ने लूटपाट देखी तो बदमाशों को ललकारा। बदमाश दोनों का चेहरा खराब करने और जान से मारने की धमकी देने लगे। एक महिला सिपाही ने बदमाशों का वीडियो बनाकर थाने भेज दिया। वीडियो मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल फोन, चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश (22) और नौशाद (22) के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला सिपाही सुखदर्शन और रूपा की जमकर तारीफ की है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दफ्तर बुलाकर दोनों को शबाशी दी।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि 26 मई को नंद नगरी इलाके में बैजपाथ नामक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने लूटपाट की। बैजनाथ ने बताया कि गगन सिनेमा के पास बस स्टैंड पर दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर उससे जबरन मोबाइल लूट लिया। वहां बस स्टैंड पर सादे कपड़ों में तैनात महिला सिपाही सुखदर्शन और रूपा ने वारदात को देखा तो वह बदमाशों पर टूट पड़ी।
दरअसल, दोनों महिला सिपाही सीएडब्ल्यू सेल में तैनात हैं। मनचलों पर नजर रखने के लिए उनकी ड्यूटी गगन सिनेमा बस स्टैंड पर थी। सुखदर्शन ने राजेश नामक बदमाश का चाकू पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी उसका चेहरा बिगाड़ने की धमकी देने लगा। आरोपी लूटपाट में कामयाब हो गए। इस दौरान रूपा ने मोबाइल से वारदात की वीडियो बनाकर नंद नगरी थाने के स्टाफ को भेज दी।
पीड़ित की शिकायत पर फौरन मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुंदर नगरी से दबोच लिया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और चाकू भी बरामद कर लिया गया। नंद नगरी थाना पुलिस पकड़े गए अरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button