लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, श्योक नदी में गिरा जवानों को ले जा रहा वाहन, 7 की मौत
लद्दाख,(एजेंसी)। लद्दाख में बड़े एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सेना के 7 जवानों की मौत हो गई है जबकि कई जख्मी बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक सेना का एक वाहन 26 जवानों को लेकर परतापुर से अगले मोर्चे की ओर जा रहा था। तभी यह वाहन श्योक नदी में गिर गया। इस घटना की वजह से 26 जवानों की मृत्यु हो गई है। हादसे में घायल सभी 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके चंडी मंदिर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया। घायल हुए जवानों को पंचकूला के कमांड अस्पताल लाया गया है।
वाहन गिरने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया गया जिसमें कई जवानों को बचाया भी गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिक मदद के लिए एयरफोर्स से भी संपर्क किया गया है। हालांकि बस किस कारण से फिसली है, इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह वाहन करीब 50-60 फीट नीचे गिरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से बात की, जिन्होंने मुझे स्थिति से अवगत कराया और घायल सैनिकों की जान बचाने के लिए सेना द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया। सेना घायल जवानों की हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में एक बस त्रासदी के कारण हमारे बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ। हम अपने देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना।