कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, 1988 रोडवेज मामले में एक साल की कैद
नई दिल्ली। पंजाब चुनाव के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू की लगातार मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। 1988 के एक रोडवेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद से नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा दी गई है। हालांकि इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को इससे पहले 1000 रुपये के जुर्माने के साथ बड़ी राहत मिली थी। लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सश्रम की सजा सुनाई है। खबर के मुताबिक इस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में मौजूद हैं और उन्हें पंजाब पुलिस कभी भी हिरासत में ले सकती है। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले क्रिकेटर हैं। उसके बाद उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया। भाजपा के साथ वह काफी लंबे समय तक जुड़े रहे। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए।