योगी सरकार की सख्ती का असर, नोएडा और गाजियाबाद में सड़कों पर नहीं पढ़ी गई ईद की नमाज

गाजियाबाद/नोएडा। रमजान के पाक माह के आखिरी दिन आज यानी मंगलवार को पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह नौ बजे तक अधिकांश जगहों पर नमाज संपन्न हुई। सभी जगहों पर सुरक्षा चाक चौबंद रही। गाजियाबाद में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर एक- दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।इस बार सड़कों पर नमाज अदा नहीं की गई। बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन के निर्देश थे कि मस्जिद के अंदर और चिन्हित स्थानों पर ही नमाज अदा की जाएगी। इस संबंध में सभी धर्म गुरुओं से बात की गई थी।

jagran

‌कार्यवाहक एसएससी मुनिराज जी ने बताया कि ईद के दिन सुबह छह बजे से ही सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के स्थान पर पहुंच गए थे। ईद पर पीएसी समेत करीब चार हजार जवान जिले भर में तैनात हैं। पुलिस लाइन में पांच क्यूआरटी अलर्ट मोड पर रहीं। हालांकि नमाज के वक्त तक इनकी जरूरत नहीं पड़ी।

jagran

हर ईदगाह पर हजारों की संख्या में जुटे‌‌ नमाजी

गाजियाबाद में 224 ईदगाह हैं। पुलिस के मुताबिक हर ईदगाह पर हजारों की संख्या में अकीदतमद पहुंचे थे।‌कैला भट्टा, इस्लामनगर के साथ मुरादनगर मेन बाजार समेत अधिकांश ईदगाहों में तादाद से ज्यादा लोग पहुंचे। पुलिस प्रशासन की अपील पर लोगों ने पास की मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी। कई इलाकों में ईदगाह न होने के कारण मस्जिद में ही नमाज पढ़ी गई। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे।

jagran

नमाज के समय पुलिस ने ड्रोन से ईदगाह व आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल न बिगाड़ पाए और अकीदतमंद बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ पाएं। महत्वपूर्ण स्थानों पर एडिशनल एसपी और सीओ तैनात रहे।

jagran

वहीं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र की सभी ईदगाहों पर घूम घूम कर जायजा लेते रहे। ईद की नमाज के दौरान चौकी प्रभारी भी अपने क्षेत्र में डटे रहे। ईद के दिन एलआइयू भी सक्रिय रही और क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर कुशलता के बारे में पूछती रही। कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button