गाजियाबाद में कैंटर में बोरियों के नीचे से बरामद की 175 किलो गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद। जिले की क्राइम ब्रांच व सिहानी गेट पुलिस ने गाजियाबाद में खपाने के लिए लाई जा रही गांजे की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक कैंटर में बोरियों के नीचे छिपाकर लाए जा रहे 175 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरोह का सरगना अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह गांजा किसी व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था, इस बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। एसपी क्राइम डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित अलीगढ़ के गभाना निवासी गिरीश कुमार उर्फ बबलू व राहुल हैं। गिरोह का सरगना अलीगढ़ गभाना निवासी सतेंद्र फरार है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह उड़ीसा के कोरापुर व विशाखापतनम से गांजे की खेप लेकर एनसीआर में आते हैं। गांजा सतेंद्र का है लेकिन वह माल डिलीवरी पर उन्हें 50 हजार रुपये देता है। आरोपित पिछले लंबे समय से उड़ीसा व विशाखापतनम से गांजा लाकर यहां सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से कैंटर व 175 किलो गांजा बरामद किया है।क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर्र रहमान सिद्धीकी ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर किस्म के हैं। वह उड़ीसा या विशाखापतनम से चलने के बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर देते हैं। ऐसे में पुलिस इनका सुराग नहीं लगा पाती। जहां गांजे की सप्लाई होनी है, वहां पहुंचने के बाद ही आरोपित अपने मोबाइल फोन आन करते हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिहानी गेट क्षेत्र से आरोपितों को गिरफ्तार किया है।