कायमगंज में मासूम के गले में फंसा सिक्का निकाल बचाई जान
कायमगंज,(फर्रुखाबाद)। कायमगंज सीएचसी में सीमावर्ती एटा जिला से गंभीर हालत में लाए गए तीन वर्षीय मासूम के गले में फंसा एक रुपये का सिक्का निकाल कर उसकी जान बचाई गई।जनपद एटा के अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला सुभान निवासी भूरे सिंह के तीन वर्षीय दुष्यंत को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। बच्चे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया था, जो गले से जाकर खाने की नली में जाकर फंस गया। सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. विपिन कुमार ने एक्सरे कराया व फार्मासिस्ट आदेश शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी अभय कुमार व जय किशोर चतुर्वेदी की मदद से बच्चे की नाक के रास्ते कैथेटर के जरिए तरल पदार्थ डाला और इसके बाद बड़ी सिरिज से वैक्यूम प्रेशर बना कर सिक्के को खींचा। जिससे सिक्का मुंह में आ गया व उसे निकाल लिया गया। बच्चे की जान बची तो स्वजन ने डाक्टर व स्टाफ की सराहना की।