380 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी, तीनों सेनाएं खरीदेंगी साजो-सामान
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने आज 22 मार्च को रक्षा उत्कृष्टता स्टार्टअप्स/एमएसएमई के लिए नवाचारों से 380.43 करोड़ रुपये की 14 वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन वस्तुओं की खरीद सेना, नौसेना, वायु सेना द्वारा की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने रक्षा उत्कृष्टता स्टार्टअप्स/एमएसएमई के लिए नई सरलीकृत प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। यह स्टार्टअप्स/एमएसएमई से खरीद को तेजी से ट्रैक करेगा। नई प्रक्रिया के अनुसार एओएन से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए खरीद चक्र लगभग 22 सप्ताह का होगा।