उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला के द्वारा मिट्टी खनन पर की गई कड़ी कार्यवाही
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला के निर्देशन में मिट्टी खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22 मार्च, 2022 को अपराहन 4:00 बजे तहसील मोदीनगर गाजियाबाद क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम मोहम्मदपुर कदीम तहसील मोदीनगर में मिट्टी खनन होता हुआ पाया गया। मौके पर आवश्यक पूछताछ की गई, जिसमें उनके द्वारा अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे अवैध खनन की पुष्टि हुई। मौके पर एक जेसीबी एवं 02 ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया। उपरोक्त वाहन सहाब नगर पुलिस चौकी निकट फूड प्लाजा जीटी रोड थाना मोदीनगर की सुपुर्दगी में दे दिए गए। उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मिट्टी खनन पर भविष्य में भी इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही निरंतर स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।