ब्लॉक संसाधन केंद्र लोनी पर ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गाजियाबाद ब्यूरो। ब्लॉक संसाधन केंद्र लोनी पर ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद बृज भूषण चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि गौरव त्यागी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अन्य अतिथियों मेँ डीसी रूचि त्यागी, डीसी डॉ0 राकेश, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था ब्लॉक नोडल प्रीति अग्रवाल लता शर्मा मीनाक्षी एवं अतर सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी नोडल व अनुदेशकों को सम्मान पत्र देखकर उनकी कार्यों की सराहना की गई। विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली बालिकाओं को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय प्रेम विहार की संजलि, द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय गढी कटैया की तमन्ना, तृतीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय अफजलपुर की अंशु ने व दो प्रोत्साहन पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर की खुशी उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ी की प्रियांशी ने प्राप्त किए। सभी को खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा सम्मान पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर ए आर पी मनीष शर्मा, स्तुति बाजपेई व रेनू चौधरी भी उपस्थित रहे। मंच संचालन ब्लॉक नोडल/ए आर पी लता शर्मा द्वारा किया गया।