वाहनो की फर्जी आरसी और परमिट बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रेमप्रकाश त्रिपाठी,(गाजियाबाद)। पंजाब और नगालैंड के संभागीय परिवहन विभाग में साठगांठ कर वाहनों की फर्जी आरसी, परमिट और एनओसी तैयार करवाने वाले चंद्रमोहन उर्फ भोला और उसके बेटे अरुण को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है।चंद्रमोहन फर्जीवाड़ा करके पुराने और चोरी के वाहनों के कागज तैयार करने काम करता था। चंद्रमोहन पहले भी दो बार जेल जा चुका है। चंद्रमोहन के जेल जाने पर उसका बेटा अरुण इस काम को देखता था। पुलिस ने इनके पास नौ फर्जी आरसी, 10 फर्जी परमिट, आरटीओ की छह मुहर बरामद की हैं।
एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि पूर्व में 32 ट्रकों के साथ एक गैंग को गिरफ्तार किया था। इसमें चंद्रमोहन उर्फ भोला का नाम भी सामने आया था जो वांछित चल रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को भी पकड़ लिया। पूछताछ में चंद्रमोहन ने बताया कि परिवहन संभागीय परिवहन विभाग पटियाला, लुधियाना, भटिंडा के साथ कोहिमा नगालैंड के क्लर्क, व्हीकल इंस्पेक्टर से लेकर अन्य अधिकारियों से सांठगांठ है। इनकी मदद से वह चोरी के वाहनों पर फर्जी इंजन और चेसिस नंबर डालकर उनके कागज तैयार करवाते हैं।