पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में धमाका, 13 छात्र और 12 स्टाफकर्मी झुलसे
बुलंदशहर। बुलंदशहर के डिबाई में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार सुबह खाना बनाते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 13 छात्र और 12 स्टाफकर्मी घायल हो गए। इस दौरान छात्रावास की रसोई से चीख पुकार की आवाज सुनकर स्टाफ मौके पर पहुंच गया। रसोई में सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं गैस सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए थे। आनन फानन आग में झुलसे छात्रों और स्टाफकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डिबाई के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार सुबह नौ बजे खाना बनाने के दौरान पांच लीटर गैस सिलेंडर व कमर्शियल सिलेंडर फटने से आग लगी गई। इस आग में वहां मौजूद 13 छात्र और 12 स्टाफकर्मी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।बताया गया है कि कुछ की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।