पिता ने इकलौते बेटे को पुल से नीचे फेंक दी खौफनाक मौत
बांदा। बांदा जिले के नरैनी में कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय इकलौते बेटे को नदी के पुल से 80 फीट नीचे फेंक दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद हत्यारोपी पिता बेटे के शव को अपने कंधे पर लादकर घर ले आया। हत्यारोपी को पत्नी के चरित्र व बेटे के नाजायज संतान होने का शक था। उधर, घटनास्थल यूपी-एमपी सीमा पर होने से मामला सीमा विवाद में उलझ गया। हालांकि दोनों प्रांतों की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल का यूपी पुलिस का है या एमपी पुलिस का। यह तय नहीं हो सका है।रामनगर निवासी चंद्रपाल विश्वकर्मा ने मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन बेटे किशना को किसी बात पर पीटा था। डरा-सहमा किशना भागकर कालिंजर किला चला गया था। बुधवार को चंद्रपाल उसे खोजता हुआ किले पहुंच गया। वहां बेटे को पकड़कर पीटते हुए गांव की तरफ ले चला।रास्ते में बागै नदी पर बने पुल से उसे उल्टा लटका दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि किशना रो-रोकर पिता से प्राणों की भीख मांगता रहा, चंद्रपाल को रहम नहीं आया। उसने 80 फीट ऊपर से बेटे को फेंक दिया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।