बैंक लॉकर से 70 लाख रुपये के आभूषण चोरी, बैंक अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद ब्यूरो। पंजाब नेशनल बैंक की नेहरूनगर शाखा के एक लॉकर से करीब 70 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। अशोक नगर निवासी प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनका शाखा में 20 साल से खाता है और उन्होंने लॉकर भी ले रखा है। 2019 के बाद से कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने लॉकर नहीं खोला, जबकि शुल्क लगातार अदा कर रही हैं। अक्तूबर 2021 में जब वह बैंक में लॉकर खोलने गईं तो बैंक द्वारा दी गई चाबी से वह नहीं खुला। इस संबंध में उन्होंने बैंक कर्मचारियों को सूचना दी। आरोप है कि बैंक कर्मचारी कंपनी को सूचना देने और समाधान कराने की बात कहकर टालते रहे। 28 फरवरी को उनकी सहमति पर ताला तोड़कर खोला गया तो लॉकर से आभूषण गायब मिले। शिकायत पर सिहानी गेट थाने में 2019 से अब तक के बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
प्रियंका गुप्ता के पति समीर गुप्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपनी फर्म चलाते हैं। बताया कि उन्होंने 2019 में लॉकर में करीब 75 लाख रुपये के आभूषण रखे थे। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण वह बैंक नहीं जा सकीं। वह बीते 25 फरवरी को बैंक र्गइं तब भी लॉकर नहीं खुला और ना ही कोई समाधान निकला। उनका कहना है कि 28 फरवरी को बैंक प्रबंधक ने उन्हें बुलाया और कोई समाधान नहीं होने पर उनकी सहमति पर लॉकर का लॉक तोड़ा गया। लॉकर खुलने पर उसमें से करीब 70 लाख रुपये के आभूषण गायब थे जबकि एक पीले रंग की पोटली में करीब 6 लाख के आभूषण और उनकी एक लिस्ट रखी थी। आरोप है कि वह पीले रंग का कपड़ा और लिस्ट उनकी नहीं है। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से लॉकर से गहने गायब किए गए हैं। सीओ द्वितीय आलोक दुबे का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नेहरूनगर पीएनबी के प्रबंधक संदीप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि गोपनीयता व सुरक्षा के मद्देनजर उपभोक्ताओं द्वारा लॉकर में रखे जा रहे सामान की जानकारी बैंक के पास नहीं होती है। लॉकर नहीं खुलने की उन्हें शिकायत मिली थी। इस संबंध में कंपनी को अवगत कराया गया था। लॉकर न खुलने के कारण उपभोक्ता की मौजूदगी में उनकी सहमति के बाद लॉक तोड़ा गया। प्रबंधक का कहना है कि मामले में पुलिस जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे।
लॉकर से चोरी की सूचना के बाद बैंक में लगी उपभोक्ताओं की भीड़
बृहस्पतिवार सुबह नेहरूनगर पीएनबी शाखा के लॉकर से आभूषण चोरी होने की सूचना तेजी से फैल गई। इसके बाद अपने लॉकर चेक करने के लिए बैंक में कई उपभोक्ता पहुंच गए। लॉकर धारक सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि इस सूचना के बाद वह अपनी पत्नी और मां के साथ बैंक आए थे और उन्होंने अपने लॉकर को चेक किया। हालांकि उनका सभी समान सुरक्षित है।एलडीएम एसपी सिंह यादव का कहना है कि समस्या आने पर लॉकर उपभोक्ता की सहमति पर उनके ही सामने तुड़वाया गया था। गोपनीयता के चलते लॉकर रूम एरिया में सीसीटीवी नहीं लगाए जाते हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। लक्ष्य तंवर का 400 करोड़ रुपये का लोन घोटाला मामला भी पीएनबी बैंक जुड़ा था। इसके बाद अब पीएनबी में ही लॉकर से 70 लाख के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है।
प्रियंका ने बताया कि शादी के समय से ससुर ने कुंदन का हार दिया था जो उन्हें सबसे अधिक प्यारा था। वह उस दिन को कोस रही हैं जब वह बैंक में लॉकर में जेवर जमा करने आईं थीं। पति समीर गुप्ता ने बताया कि 1998 में शादी में दोनों को ज्यादातर जेवर उनके परिजनों ने एक दूसरे को दिया था। बताया कि लॉकर में सोने और हीरे का एक एक हार था। अंगूठी, कंगन, चेन, तगड़ी समेत सोने चांदी के अन्य जेवर रखे गए थे। जेवर बैंक में सुरक्षित रहेगा यह सोचकर रखा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button