इंदिरापुरम में दो बिल्डरों के यहा आयकर विभाग का पड़ा छापा
गाजियाबाद ब्यूरो। इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित आइआरएस सोसायटी में बिल्डर के यहा आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बुधवार सुबह से शाम तक चली छापेमारी में टीम ने घर बंद कर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस दौरान किसी को घर से अंदर बाहर नहीं आने जाने दिया।मूलरूप से बलिया के रहने वाले चंद्रजीत पाठक का इंदिरापुरम के अभयखंड स्थित आइआरएस सोसायटी में प्लाट नंबर – 30 में आवास है। यहा पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम परिवार के सभी सदस्यों से दिनभर पूछताछ में जुटी रही। घर से न तो बाहर किसी को जाने दिया गया न ही किसी को अंदर आने दिया गया। कोठी में काम करने पहुंची घरेलू सहायिका को भी वापस कर दिया गया। एक दिन पहले विदेश से लौटे : स्थानीय लोगों के मुताबिक चंद्रजीत पाठक एक बिल्डर हैं। वह कुछ दिन पहले विदेश गए हुए थे। मंगलवार शाम को वह विदेश से लौटे हैं। बुधवार सुबह इनकम टैक्स का छापा पड़ गया। आनलाइन मंगवाया खाना : इनकम टैक्स की रेड पड़ने के कारण परिवार के सदस्य खाना नहीं बना सके। घरेलू सहायिका को भी अंदर नहीं आने दिया गया। खाना डिलीवरी करने वाले ने बताया कि विकास नाम से आनलाइन खाना आर्डर किया गया था। गौड़ बिल्डर के 18 ठिकानों पर छापेमारी : आइएएनएस एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में गौड़ बिल्डर के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। देर शाम तक छापेमारी जारी थी। इस दौरान उक्त ठिकानों से न तो किसी तो बाहर जाने दिया गया और न ही अंदर आने दिया गया। आयकर विभाग की टीम मौके पर दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। बिल्डर के विभिन्न बैंकों में खातों के दस्तावेजों की जाच की जा रही है। टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों से भी लंबी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक आयकर चोरी के मामले में बिल्डर के व्यापारिक सहयोगियों व चार्टेड अकाउंटेंट से भी आयकर की टीम पूछताछ करेगी।