भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बाखासर में बड़ा धमाका
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के सरहदी इलाके में सोमवार देर रात तेज रोशनी के साथ अचानक धमाके की आवाज सुनाई देने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अचानक रात के समय तेज रोशनी के साथ इस धमाके को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सकते में हैं। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। वहीं इस धमाके से किसी तरह के नुकसान से इनकार किया गया है। धमाके को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है वही लोगों से शांत रहने की अपील की गई है। सुरक्षा एजेंसियां, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस धमाके की पड़ताल में जुटी है।वहीं कुछ न्यूज चैनल द्वारा चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना इलाके के शोभाला जेतमाल में इस तरह के धमाके होने की खबरें प्रसारित की थीं। लेकिन बीजराड़ थानाधिकारी भंवरा राम ने मीडिया से बातचीत में इलाके में इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया।