राजा भैया के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव भी नामजद
प्रतापगढ़। कुंडा विधानसभा क्षेत्र के रयापुर पोलिंग बूथ पर रविवार को मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट को गाड़ी में भरकर उठा ले जाने और पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पूर्व मंत्री और कुंडा के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के खिलाफ कुंडा कोतवाली में एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, राजाभैया के समर्थक विजय प्रताप सिंह के द्वारा भी सपा प्रत्याशी गुलशन यादव सहित 30-35 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।