गाजियाबाद में पिता-पुत्री की मौत को हत्या बताकर स्वजन ने किया हंगामा

गाजियाबाद ब्यूरो। विजयनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर-बहरामपुर गांव के संदीप गार्डन में शुक्रवार को हुई पिता-पुत्री अमित चौहान और भूमिका की मौत को स्वजन ने हत्या बताया है। उन्होंने मृतक की पत्नी नेहा उर्फ शिवानी और उसके एक साथी पर पिता-पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर मृतक के स्वजन ने सोमवार को पहले एसएसपी कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया फिर एसपी सिटी निपुण अग्रवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उनके दांत भी टूटे थे। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट में फांसी लगाए जाने से मौत की पुष्टि हुई थी।

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर का रहने वाला अमित चौहान (28) विजयनगर क्षेत्र के गांव बहरामपुर के संदीप गार्डन में पत्नी और एक वर्षीय मासूम बेटी भूमिका के साथ रहते थे। अमित इंदिरापुरम स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन थे। अमित चौहान का शव शुक्रवार को मकान में रस्सी से लटका हुआ मिला था। जबकि बेटी का शव बेड पर पड़ा था। अमित चौहान के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि भाई का शव बेड पर बैठे हुए आदमी की स्थिति में था। शव की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि अमित ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप दिया गया। प्रदीप का कहना है कि घटना से कुछ दिन पहले अमित गांव आए थे। उन्होंने अपनी पारिवारिक स्थिति का जिक्र करते बताया था कि पत्नी से उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। आरोप है कि मृतक की पत्नी उनकी संपत्ती पर नजर रखती थी। घटना से चार दिन पहले उसने षड्यंत्र के तहत अमित के मकान को अपने नाम कराया और फिर पति व बेटी को साथी के संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पिता-पुत्री की मौत का कारण हैंगिग आया है। पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल ने किया था, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्वजन द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button