पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने दबोचा पाकिस्तानी घुसपैठिया
फिरोजपुर,(पंजाब)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाक नागरिक को पकड़ा है। खुफिया एजेंसियां और बीएसएफ अधिकारी उक्त घुसपैठिए से गहन पूछताछ करने में जुटे हैं। यह वारदात मंगलवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला बार्डर स्थित चेक पोस्ट बैरियर के पास की है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ बटालियन-136 के जवान सरहद पर लगी बाड़ के पास गश्त कर रहे थे।तभी एक पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने उसे वहीं रुकने की चेतावनी दी और उसे काबू किया। पकड़े गए घुसपैठिये की पहचान मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गांव शाही वाला (पाकिस्तान) के रूप में हुई है। बीएसएफ अधिकारी उससे गहन पूछताछ में जुटे हैं, इरफान मानसिक तौर पर परेशान है। इससे पहले 10 जनवरी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी इलाके में स्थित सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) मुहावा जीरो लाइन पर एक पाकिस्तान घुसपैठिया मार गिराया गया था। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी तस्कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी गोलियों का शिकार हो गया। पाक नागरिक अपने ही रेंजर्स की गोली की भेंट चढ़ा था। पाक रेंजर्स ने भारतीय समझकर उसे मार गिराया था। इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक नागरिक को घुसपैठ करते वक्त गुरदासपुर में ढेर कर दिया था।