दिल्ली के वजीराबाद में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
नई दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरसीसी नाला के पास बदमाश कार से आ रहे हैं। पुलिस ने वाहन की जांच के लिए रोका तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में जितेंद्र नामक बदमाश के पैर में गोली लगी है।डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गोलीबारी के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले जितेंद्र कुमार मौर्य (26), राकेश कुमार मौर्य (29) और रविंदर (26) और झारखंड निवासी नरेश कुमार मंडल (27) के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से दो पिस्टर, पांच जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश जितेंद्र को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया बदमाश जितेद्र और नरेश मंडल दिल्ली-एनसीआर में कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।