रैंप पर कैटवॉक करेंगे घोड़े और ऊंट

गुरुग्राम। अभी तक महिला-पुरुष मॉडल को रैंप पर कैटवॉक करते देखा और सुना होगा, लेकिन अब रैंप पर ऊंट और घोड़े भी साथ में कैटवॉक करते दिखाई देंगे। यह बात थोड़ी अजीब लगे, लेकिन भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाली पशु प्रदर्शनी में इस अनोखे नजारे का लुत्फ लिया जा सकेगा। रैंप पर कैटवॉक के साथ ही पशुओं के दूसरे करतबों से भी यहां रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए पशु पालकों को इनाम भी दिया जाएगा। यह एक खास किस्म की प्रतियोगिता होगी, जिसमें अव्वल आने वाले पशुपालकों को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी में 12 नस्लों के पशुओं की 53 तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इनमें गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढ़े, ऊंट, घोड़े, सूअर व गधे जैस पशु शामिल हैं। पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डॉ. पुनीता गहलावत ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक, उपमंडल अधिकारी या उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। चुने गए पशुओं को 24 फरवरी शाम तक प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचना होगा। प्रदर्शनी में पशुओं के ठहरने, चारे व पानी की समुचित व्यवस्था होगी। पशुधन प्रदर्शनी भिवानी, सेक्टर -13 के नजदीक हुड्डा ग्राउंड में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button