बर्गर किंग आउटलेट में गोलियां चलाने वाले भाऊ गैंग के तीन शूटर ढेर
नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में कई राउंड गोलियां चलाने वाले भाऊ गैंग के शूटरों को शुक्रवार को ढेर कर दिया गया। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर सोनीपत के खरखोदा में तीनों बदमाशों को मार गिराया। मारे गए तीनों शूटरों का नाम आशीष कालू, विकी रिधान और सनी गुर्जर है। पुलिस ने बताया कि जब सोनीपत पुलिस की एसटीएफ टीम ने इन तीनों शूटरों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग से जवाब दिया और इसी दौरान इन तीनों को गोली लग गई। जब पुलिस इन तीनों शूटरों को अस्पताल ले गई तो वहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि एनकाउंट की जगह से उन्हें पांच पिस्टल मिली है।
इस हत्याकांड में एक लेडी डॉन अनु भी शामिल थी। जिसने कथित तौर पर अमन को हनीट्रैप में फंसाया था। उस दिन अनु से मिलने के लिए अमन बर्गर किंग के आउटलेट पर पहुंचा था। अमन के पहुंचने के कुछ देर बाद ही शूटर बर्गर किंग में आए थे और उन्होंने अमन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। गोलीबारी के बाद अनु भी वहां से फरार हो गई थी।
ये हत्याकांड विदेश में बैठे साहिल रिटौलिया ने निर्देश पर हुआ था। साहिल हिमांशु के गांव का ही है। साहिल के कहने पर बिजेंद्र पिस्टल समेत बाइक लेकर राजौरी गार्डन मेट्रो पिलर नंबर 397 पर पहुंचा। दोनों शूटर आशीष उर्फ लालू और विकास उर्फ विक्की भी वहां पहुंचे। तीनों बाइक से रेस्टोरेंट तक आए। बिजेंद्र को बाइक स्टार्ट कर अलर्ट रहने को कहा गया था। दोनों शूटरों ने मर्डर किया और बाइक में बैठ कर बिजेंद्र के साथ भाग गए थे।