बरेली में 8वीं की छात्रा से साथ पढ़ने वाले छात्रों ने किया गैंगरेप, बेइज्जती के डर से पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह
In Bareilly, a class 8 student was gang-raped by her classmates, the victim committed suicide out of fear of humiliation
बरेली/उत्तर प्रदेश। बरेली जिले के एक गांव में कक्षा 9 की छात्रा ने डीजल डाल कर खुद से शरीर में आग लगा ली। आरोप है कि साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने उसके साथ रेप किया था। छात्रा के परिजन आरोपी आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे, तब उनको धमका कर भगा दिया। बेइज्जती के डर से छात्रा ने जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली 15 साल की छात्रा एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढती थी।
छात्रा की क्लास में गांव के ही दो लड़के पढ़ते हैं। आरोप है कि सोमवार को छात्रा जब पड़ोस में गई थी, तब साथ पढ़ने वाले दोनों छात्र उसे बहला-फुसला कर गन्ने के खेत में ले गए। उसके साथ रेप किया। छात्रा के चीखने पर उसकी बड़ी बहन खेत में पहुंची। उसने सब देख लिया। आरोपी भाग गए। मंगलवार शाम को छात्रा के पिता घर लौटे। छात्रा ने घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार के शाम को ही आरोपी छात्रों के घर जाकर शिकायत की। आरोप है कि छात्रों ने लड़की के पिता को धमकी दी।
तब छात्रा का पिता फसल की रखवाली करने खेत पर चला गया। इसी दौरान छात्रा ने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। परिजन ने आग बुझाई। अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की देर रात में छात्रा मौत हो गई। बुधवार तड़के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी दोनों छात्र भी नाबालिग हैं। पुलिस जांच कर रही है। बरेली के एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्र नाबालिग हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। मिश्रा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।