आजमगढ़ में फर्जी फौजी बन कर की शादी, फिर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला

Married by posing as a fake soldier in Azamgarh, then beaten and thrown out of the house for dowry.

आजमगढ़/उत्तर प्रदेश। शहर कोतवाली के हरैया निवासी एक विवाहिता को उसके पति ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला दिया। विवाहिता गर्भवती थीं और पिटाई से उसका गर्भपात भी हो गया। पति की इस करतूत के बाद उसने फौजी होने की झूठी बात बोलकर शादी की थी। बाद में उसका झूठ पकड़ा गया। पति की प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता ने शनिवार को शहर कोतवाली में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया।
हरैया गांव निवासिनी खुशबू उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगित निवासी चंदन दुबे बीएसएफ जवान की वर्दी में उसके घर आता-जाता था। परिजनों ने उसकी शादी चंदन दुबे से 23 जून 2023 को कर दिया। शादी में पांच लाख नकद, बुलेट व दो तोला सोने की चेन, तीन अंगूठी के साथ ही अन्य सामान दिया गया था। 28 अगस्त को वह ससुराल से मायके आई थीं। इस बीच पति ने वेतन न मिलने की बात कह कर उसके आभूषण लेकर गिरवी रख दिया। नवंबर में पति मायके आया और लगभग 25 दिन रहा। इस दौरान रिश्तेदारों से बीमारी का बहाना बना कर काफी रुपये ले लिया। इसके बाद तीन लाख की मांग को लेकर पति ने 12 फरवरी 2024 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उस समय पीड़िता गर्भवती थीं और पति की पिटाई से गर्भपात भी हो गया। इतना ही नहीं पति की इस करतूत के बाद पता चला कि वह बीएसएफ का जवान भी नहीं है और फर्जी जवान बन कर उससे शादी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।