नेपाल सीमा के पास 62 घर जलकर राख, आग ने ली वृद्धा की जान

62 houses burnt to ashes near Nepal border, fire took the life of an old woman

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश। बलरामपुर जिले में हरैया सतघरवा में स्थानीय थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा के पास सोहेलवा जंगल के पास स्थित बरहवा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में 80 वर्षीय वृद्धा का जान चली गई है। घटना में 62 फूस के घर जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रभावित गांव का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को शीघ्र मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
बरहवा निवासी फकीरे ने बताया कि रविवार को दोपहर में उनके घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जगन्नाथ की पत्नी 80 वर्षीय कोयला आग की लपटों में फंस गई। गंभीर रूप से झुलसी कोयला की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रधानाध्यापक बरहवा संजय कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल का बर्तन, सोलर प्लेट, पानी की टंकी व अभिलेख जलकर राख हो गए हैं। सेतूराम का 40 हजार रुपये नकदी, जेवर व पांच बहरियां जलकर राख हो गई।
पानी न होने व पछुवा हवाओं के तेज चलने से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हकीकुल, रामखेलावन, सीताराम, ननके, बाठे, बशीर, रामछबीले, ननकनी यादव, रामसिपाही, आशाराम, लल्लन प्रसाद, रामप्यारे, अलखराम, रामसुमिरन, नानबाबू, मथुरा प्रसाद, छेदीलाल, लालबाबू, रामकिशोर, रामनरेश, रामलखन, राजू, विश्राम, राधेश्याम, सलीम, मनीराम, रामकुमार, रामलौटन, मुबारक अली, बुधराम, बेकारू, खलील, वकील, मोहर्रम अली, त्रिभुवन दत्त, सालिकराम, आल्हाराम, साधूराम, पंचम, अर्जुन प्रसाद, बरसाती, लालता प्रसाद, विजय कुमार, रामकुमार, अवधबिहारी, रामपदारत व मालिकराम सहित 62 लोगों के फूस के मकान जलकर राख हो गया हैं। हलका लेखपाल संतोष कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, एसएसबी नौवीं वाहिनी के जवानों व दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही। ग्रामीणों का कहना है कि पानी न मिलने व तेज हवा के कारण आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।