पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बिल्लू और राकेश दुजाना के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच
गाजियाबाद ब्यूरो। बदमाश बिल्लू, राकेश दुजाना और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे। डीएम आरके सिंह ने मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों बदमाशों की मौत के कारणों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह और एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह को जांच सौंपी है। दोनों अधिकारी एक माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे।
एसएसपी मुनिराज गोबू ने डीएम को पत्र भेजकर दोनों प्रकरणों की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने का अनुरोध किया था। 27 मई की देर रात पुलिस एक टीम कनावनी पुलिया के पास और दूसरी मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो-दो संदिग्ध व्यक्ति कच्चे रास्ते की तरफ उतर गए थे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। दोनों मुठभेड़ में एक-एक आरक्षी भी घायल हुए थे।