नोएडा के सेक्टर-37 के मंदिर की मूर्तियां तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से छैनी-हथौड़ा मिला
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 में कुछ शरारती तत्वों के लोगों ने मंदिर के भीतर तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छैनी और हथोड़ा भी बरामद किया है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार आरोपी ने मंदिर के भीतर घुसकर तोड़फोड़ क्यों की ? पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में अन्य आरोपी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-37 का है। सोमवार की दोपहर करीब 1:00 बजे मंदिर में घुसकर किसी ने तोड़फोड़ की थी। जिसमें में घुसकर किसी ने तोड़फोड़ की थी। जिसमें मंदिर के भीतर कई मूर्तियां खंडित हो गई थी। मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर वापस भेज दिया था। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द पूरे मामले का किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की थी। वह व्यक्ति उसी मंदिर के भीतर पूजा-पाठ करता था। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार व्यक्ति किस बात से नाराज हो गया कि उसने मंदिर के अंदर घुसकर भगवान की मूर्ति को छतिग्रस्त गया। हालांकि, इस बात की अभी तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है कि यह व्यक्ति मंदिर के भीतर ही पूजा करता था। इस मामले में जांच की जा रही है।