एक ही परिवार के तीन वकीलों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर,कड़कड़डूमा कोर्ट में काम ठप
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक ही परिवार के तीन वकीलों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इससे वकीलों में खासी नाराजगी और इसके खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। इससे पहले इसके विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट में बुधवार सुबह से ही वकीलों ने कामकाज बंद कर रखा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार थाने में महिला से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, आगे के कदमों को लेकर शाहदरा बार एसोसिएशन की बैठक चल रही है। इसमें वकील थाना घेरने की तैयारी कर रहे हैं। आरोपित वकीलों के परिजनों का कहना है कि पूरा मामला ही फर्जी है। परिवार और तीनों वकीलों की छवि खराब करने के इरादे से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। नियमानुसार, एक वकील अपने उपभोक्ता को कायदे कानून के अनुसार मार्ग दिखाते है, कानूनी पेपर तैयार करने से लेकर कोर्ट में अपने क्लाइंट के लिए बहस भी करते हैं। वकील को भारत के संविधान के अनुसार ही चलना होता है और संविधान में बताए गए नियमों के अनुसार ही अपने क्लाइंट की मदद करे।