संपत्ति विवाद में दिव्यांग को लाठी से पीटा, स्कूटी में की तोड़फोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। जिसमें एक महिला और व्यक्ति एक दिव्यांग को पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है। मामला संपत्ति विवाद का सामने आ रहा है।स्कूटी सवार दिव्यांग गजेंद्र तालान की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने जुगेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। ट्विटर पर बयान जारी कर एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि रविवार शाम दिव्यांग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। चोरौली रोड निवासी जुगेंद्र सिंह ने स्कूल चलाने के लिए अपना मकान दिव्यांग रिश्तेदार गजेंद्र तालान को किराये पर दिया था। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहा। इस पर जुगेंद्र ने मकान में किरायेदार रख लिए। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। मामले में रविवार को विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान जुगेंद्र और पत्नी ने स्कूटी पर बैठे गजेेंद्र पर लाठी से हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। सोमवार को पुलिस ने जुगेंद्र और गजेंद्र के बेटे शिवा के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया था।