चिराग दिल्ली में दो माह की बेटी की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार
नई दिल्ली। चिराग दिल्ली गांव में दो माह की बच्ची अनन्या कौशिक की हत्या उसकी मां ने ही की थी। मालवीय नगर थाना पुलिस ने आखिरकार बच्ची की मां डिंपल कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि डिंपल ने बच्ची को चलती वाशिंग मशीन में डाल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद डिंपल ने बच्ची का शव ओवन में छुपा दिया था। आरोपित महिला की गिरफ्तारी के बाद से यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कहर रहे हैं कि कोई मां इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है। एक महिला ही आखिर अपनी दुधमुही बेटी के प्रति इतनी घृणा कहां से लाई कि उसकी निर्मम हत्या कर दी। दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि कई घंटे तक परिजनों और बच्ची की मां से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। डिंपल ने हत्या की बात कुबूल कर ली है।
डीसीपी के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस को चिराग दिल्ली गांव में दो महीने की बच्ची की गायब होने की पीसीआर काल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बच्ची को परिवार वाले मदनमोहन मालवीय अस्पताल ले गये हैं जहां पर डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बच्ची के पिता गुलशन कौशिक व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। गुलशन का एक चार साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि गुलशन की पत्नी डिंपल बेटी के जन्म के बाद से ही इस बात को लेकर नाखुश थी कि उसे बेटी हुई है। दरअसल वह बेटा चाहती थी।
डीसीपी के मुताबिक, बच्ची की मां और परिजनों से पूछताछ से पता चला कि सोमवार सुबह से ही किसी ने बच्ची को नहीं देखा था। पुलिस ने बच्ची के माता, पिता, दादी, चाचा सभी से अलग-अलग पूछताछ की तो सभी का शक बच्ची की मां पर गया। सख्ती से पूछताछ में उसने अपनी बेटी की हत्या की बात कुबूल कर ली। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ने भी बताया कि बच्ची की हत्या रविवार रात ही कर दी गई थी। डीसीपी के मुताबिक, बच्ची को ओवन में एक घंटा पहले ही उसकी मां ने छिपाया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह परेशान थी और उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। जांच में पता चला कि सोमवार सुबह से ही किसी ने बच्ची को नहीं देखा था।