कानपुर में आरटीओ कार्यालय में प्रशासन का छापा, दलालों में खलबली
कानपुर। कानपुर में आरटीओ कार्यालय में दलाली की सूचना पर एडीएम सिटी की अगुवाई में जिला प्रशासन के अफसरों ने छापा मारा। छापा पड़ते ही कार्यालय में भगदड़ मच गई। दलाल दीवार फांदकर भागने लगे। अधिकारियों ने आरटीओ अफसरों की मदद से कार्यालय के दोनों मुख्य गेट बंद करवा दिए और अंदर मौजूद 129 लोगों से पूछताछ की। आरटीओ कार्यालय आने का सही कारण न बताने पर नौ लोगों को काकादेव थाने भेज दिया गया। एडीएम सिटी ने निर्देश दिए कि आवेदकों के अलावा कार्यालय में किसी अन्य को प्रवेश न दिया जाए।
कुछ समय से जिलाधिकारी नेहा शर्मा को आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को उन्होंने एडीएम सिटी अतुल कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम सिटी के नेतृत्व में एसडीएम सदर अनुज जैन, प्रशिक्षु आईपीएस शिवा सिंह, एसीएम द्वितीय, षष्टम, सप्तम और सिविल डिफेंस की टीम ने आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान जिसे जिधर रास्ता नजर आया, उधर की तरफ भागा। कई लोग आरटीओ कार्यालय के पीछे की दीवार फांदकर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ कूद गए।
कार्यालय के बाहर दुकानें बंद हो गईं। फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को छोड़कर लोग मौके से हट गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय के अंदर उपस्थित लोगों के परिचयपत्र जांचे और कार्यालय आने का उद्देश्य पूछा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पकड़े गए भरत कुमार, घनश्याम दास धनवानी, अब्दुल समद, संजीव कौशल, मोहम्मद अकील, अमित सिंह, निखिल भाटिया, मोहम्मद सलमान और विकास कुशवाहा को विधिक कार्यवाही के लिए काकादेव पुलिस के हवाले कर दिया।
एडीएम सिटी के अनुसार, आरटीओ में दलाली की शिकायत पर छापा मारा गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सिर्फ आवेदकों को ही प्रवेश दें। छापे की कार्रवाई में सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक कश्मीर सिंह समेत रोहित मल्होत्रा, नीरज चक, अब्दुल सलाम जाफरी, विमलेश यादव आदि शामिल रहे।