कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

राहुल सिंह,(बहराइच/उत्तर प्रदेश)। जनपद बहराइच के मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जोगिनिया में कोटेदार की मनमानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत जोगिनिया के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए बताया की स्थानीय कोटेदार सविता देवी द्वारा दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों से विगत कुछ महीनों से समय पर फिंगर लगवा लिया जाता है ,लेकिन राशन के नाम पर गोलमोल घुमाकर ठेंगा दिखा दिया जाता है।|अब गरीब जनता कहां जाए किस से कहे ,ग्रामीणों की माने तो राशन न मिलने स्थानियों द्वारा विरोध करने पर बताया जाता है की जिस अधिकारी से शिकायत करना हो कर दो नीचे से ऊपर तक सबको पैसे जाते हैं।कोटेदार के इस अभद्रता पूर्ण व्यवहार को देखकर ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से मीडिया से संपर्क कर अपनी व्यथा समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रसारित कर न्याय की गुहार लगाई है। जहाँ सरकार गरीबों के उत्थान हेतु तरह तरह की योजनायें चला रही है वही कुछ भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों की मिलीभगत से कोटेदार जनता का खून चूसने में लगे हुए हैं।
सप्लाई इंस्पेक्टर(पूर्तिनिरक्षक) से इस मामले में बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की मामला संज्ञान में आया है ,जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी जाएगी का लॉलीपॉप हमेशा दिया जाता है कई बार कई बार मोबाइल फोन द्वारा सप्लाई स्पेक्टर से बात की गई लेकिन महोदय द्वारा कार्रवाई के नाम पर ग्रामीणों को लॉलीपॉप ही दिया गया आखिर यह बंदरबांट सप्लाई स्पेक्टर व कोटेदार के बीच कब तक चलता रहेगा।




