फतेहपुर में प्लॉट में मिट्टी पुराई करा रहे मालिक पर फायरिंग, नाले में छिपकर जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

In Fatehpur, firing was done on the owner who was filling soil in the plot, he somehow saved his life by hiding in the drain

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश। फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में हाईवे किनारे स्थित प्लॉट में मिट्टी पुराई करा रहे प्लॉट मालिक पर दबंग पिता-पुत्रों ने गाली गलौज करते हुए लाइसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया। इसके बाद और धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर दो खाली खोखे मिले हैं। पुलिस ने पिता पुत्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।
ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के विजय नगर मोहल्ले के रहने वाले योगेश तिवारी (61) पुत्र स्व.स्वामीदीन ने गांधीनगर मोहल्ले के बांदा-टांडा हाईवे पर स्थित 35 बाई 70 का प्लॉट गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले धर्मराज मौर्या से उसके बगल में स्थित प्लॉट को 21 लाख रुपये में फरवरी 2025 में खरीदा था। प्लॉट का दाखिल खारिज भी हो गया था।
लाइसेंसी रायफल से सात राउंड फायर किए
मालिक योगेश तिवारी गुरुवार दोपहर दो बजे से प्लॉट में मिट्टी पुराई करा रहा था। रात पौने नौ बजे दबंग शिवभोला सिंह निवासी चकपैगम्बर (गांधी नगर बहुआ) अपने पुत्रों शिवम सिंह और प्रकाश सिंह के साथ मौके पर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाइसेंसी रायफल से जान से मारने की नीयत से सात राउंड फायर कर दिए।
मिट्टी पुराई का काम बंद करने को धमकाया
इससे योगेश तिवारी ने कुर्सी से गिरकर बगल में स्थित नाले में छिपकर अपनी जान बचाई। वहीं, मौके पर मौजूद योगेश तिवारी का भांजा अमित कुमार और पड़ोसी धर्मराज मौर्या ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। दबंग शिवभोला सिंह और उसके पुत्रों ने ललकारते हुए प्लॉट में मिट्टी पुराई का काम बंद न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से बाइक में बैठकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रायफल के दो खाली खोखे बरामद किया है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया है। रात में ही सीओ एचएल सिंह और थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी एसओजी टीम और पुलिस बल ने आरोपी के बहुआ कस्बे के गांधीनगर स्थित मकान और उसके चक पैगंबरपुर गांव में के मकान समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ दबिश दिया। हालांकि, आरोपी पिता-पुत्र पुलिस के हाथ नहीं लगे। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button